BB17 Update: Vicky Jain Business Details | Vicky Jain Car Collection | Vicky Jain Education

2023-10-26 22

Vicky Jain Net Worth: बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ एंट्री ली है. विक्की जैन शो में आते ही छा गए हैं. वो गेम को अच्छे से खेल रहे हैं. प्लानिंग-प्लॉटिंग से लेकर घर में सभी के साथ अपनी बॉन्डिंग क्रिएट करने तक विक्की जैन हर जगह नजर आ रहे हैं. बिग बॉस भी विक्की को काफी भाव दे रहे हैं. कितनी है विक्की जैन की नेट वर्थ? ऐसे में आइए जानते हैं विक्की जैन की नेटवर्थ क्या है. विक्की बिजनेसमैन हैं और करोड़ों के मालिक हैं. विक्की छत्तीसगढ़ के हैं. वो लग्जरी लाइफस्टाइल मेंटेन करते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, विक्की ने MBA किया है. इसके बाद उन्होंने फैमिली बिजनेस ज्वॉइन किया. उनकी फैमिली का कोयले का बिजनेस है. वो महावीर इंस्पायर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 100 करोड़ के आसपास है. विक्की का स्पोर्ट्स में इंटरेस्ट है इसीलिए उन्होंने स्पोर्ट्स टीम में भी इंवेस्ट किया हुआ है.

Vicky Jain Net Worth: Ankita Lokhande has entered Bigg Boss 17 with her husband Vicky Jain. Vicky Jain has become popular as soon as he entered the show. He is playing the game well. From planning-plotting to creating his bonding with everyone in the house, Vicky Jain is seen everywhere. Bigg Boss is also giving a lot of love to Vicky. What is Vicky Jain's net worth? In such a situation, let us know what is the net worth of Vicky Jain. Vicky is a businessman and is worth crores. Vicky is from Chhattisgarh. He maintains a luxury lifestyle. According to Times of India, Vicky has done MBA. After this he joined the family business. His family has a coal business. He is the managing director of Mahavir Inspire Group. According to reports, his net worth is around Rs 100 crore. Vicky has interest in sports, that is why he has also invested in sports teams.

#VickyJainBusinessDetails
~PR.111~ED.120~HT.98~